नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को शराब कारोबारी विजय माल्या के महाराष्ट्र के 100 करोड़ रुपये के मांडवा फार्महाउस को अपने कब्जे में ले लिया।
ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि रायगढ़ जिले के मांडवा में 17 एकड़ के फार्महाउस को ईडी ने 22 फरवरी को धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत कुर्क कर लिया।
अधिकारी ने कहा कि फार्महाउस को खाली करने के लिए 25 अप्रेल को एक बेदखली नोटिस 25 करोड़ रुपए के रजिस्ट्री मूल्य के साथ जारी की गई थी। इस संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य अनुमानित तौर पर 100 करोड़ रुपए है।
माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस पर 8,191 करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। यह कर्ज भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 13 बैंकों के समूह ने दिया था।
इसकी वसूली का दबाव पड़ने पर माल्या मार्च 2016 में लंदन भाग गए। उन्हें बीते महीने लंदन में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।