पणजी। दक्षिण गोवा के कुरचोरेम में गुरुवार शाम एक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें 30 से ज्यादा लोग लापता हो गए। एक शव बरामद कर लिया गया है।
दक्षिण गोवा के सांसद नरेंद्र सवाइकर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक दल के गोताखोलों से बचाव अभियान में मदद की अपील की है। सवाइकर ने कहा कि एक शव को पानी से निकाला जा चुका है।
दक्षिण गोवा जिलाधिकारी स्वप्निल नील ने बताया कि लापता लोगों की सही संख्या का अभी तक पता नहीं चला है। स्थिति की जानकारी के लिए एक उपविभागीय अधिकारी को मौके पर भेजा गया है।
पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर ने संवाददाताओं को बताया कि दुर्घटना के कारण लापता लोगों की सही संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। अनाधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पुल टूटने के कारण लगभग 50 लोग नीचे पानी में गिर गए।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक आदमी ने आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसे देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी, तभी पुल टूट गया।