हरे भरे पौधें हमारे वातावरण में आॅक्सिन का काम करते है, लेकिन धीरे धीरे कम होती इन पौधों की संख्या की वजह से पॉल्यूशन सड़को से घर तक पहुंच चुका है।
नौकरी के तनाव को दूर करने के तरीके
ऐसे में घर में ही कुछ छोटे छोटे पौधे लगा कर पॉल्युशन से बचा जा सकता है। यह तमाम पौधे दिखने में तो काफी छोटे है, लेकिन वे कई तरह के प्रदूषण को आपके घर से दूर करती हैं और घर के वातावरण को पॉजीटिव करने के साथ —साथ ही गर्मी में टेम्परेचर को भी कम करते हैं।
HOT NEWS UPDATE ये हे भविष्य की 5 सबसे बहेतरीन बाइक्स जाने इस विडिओ में
नेचुरल क्लिनर हैं,पाम्स:- पाम के पौधों को आसानी से घर में लगाया जा सकता है और उसकी उतनी ही तेजी से बढ़े भी होते हैं। ये हवा को नेचुरल तरीक से भी साफ करता है। यह इंडोर प्लांट फॉर्मेल्डहाइड, बेंजीन और कॉर्बन मोनोआॅक्साइड को काफी कम करता है। यहीं नहीं यदि आपके घर में किसी के स्मोक करने से भी एयर खराब होती है, तो यें उसे भी साफ करने में काफी मदद करता है।
HOT NEWS UPDATE ये पहले आपने कभी ना देखा होगा flying car
प्रदूषण दूर करता है, एलोवीरा:- एलोवीरा का यूज बीमारियों को ठीक करने से लेकर बालों को चमकाने और चेहरे का सफ करने में किया जाता है, लेकिन इसके अलावा एलोवीरा प्रदूषण को भी कम करता है।
HOT NEWS UPDATE देखे दुबई के रिच छात्रों के लिए 10 सबसे बहेतरीन कारें
हार्मफुल टॉक्सिन्स को मिटाती, पिक्सी लिली:- पिक्सी लिलि टेम्परेचर को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा अमोनिया, बेंजीन, मिथाइल एल्कोहल, एथिल ऐसटेट जैसी कई हार्मफुल टॉक्सिन्स को नष्ट करती है।
वातावरण को साफ बनता, एंथुरियुम्स:- एंथुरियुम्स अपनी बड़ी—बडी पत्तियों के कारण दिखने के कुछ खास नहीं लगता, जिस कारण लोग इसे घरों में लगाने के रुचि नहीं दिखाते है, लेकिन इसकी यहीं पत्तियां अमोनिया, फॉर्मेल्डहाइड, टाल्युइन को अपने अंदर ले लेती है और बाहर का वातावरण साफ कर देती है। वैसे इसे वर्कप्लेस पर प्रिंटर के आस—पास लगाना सही रहता है।
HOT NEWS UPDATE Video: मोटापा गायब सिर्फ 15 दिनों में
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE