Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लेट्सट्रैक डिवाइस से कार की हर पल ट्रैकिंग - Sabguru News
Home Breaking लेट्सट्रैक डिवाइस से कार की हर पल ट्रैकिंग

लेट्सट्रैक डिवाइस से कार की हर पल ट्रैकिंग

0
लेट्सट्रैक डिवाइस से कार की हर पल ट्रैकिंग
Letstrack GPS Tracking device for every moment of car, kids and vehicles
Letstrack GPS Tracking device for every moment of car, kids and vehicles
Letstrack GPS Tracking device for every moment of car, kids and vehicles

नई दिल्ली। तकनीक के इस दौर में ट्रैकर की जरूरत काफी बढ़ गई है। लोग अपने बच्चों से लेकर कार तक की हर क्षण खबर रखना चाहते हैं कि वह फिलहाल कहां है।

माताएं अपने बच्चों के लिए परेशान रहती हैं कि अभी कहां होगा, स्कूल से निकला या नहीं। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए लेट्सट्रैक ने करीब 40 ट्रैकिंग समाधान पेश किए हैं। लेट्सट्रैक का प्लग एंड प्ले कार के लिए जीपीएस ट्रैकर है।

लेट्सट्रैक का जीपीएस ट्रैकर कार के ओबीडी पोर्ट में लगाया जाता है। अगर आप कार का ओबाडी पोर्ट कहां है यह नहीं जानते हैं तो कंपनी की टेक्निकल टीम इस काम को कर देगी।

इसके बाद आपको गूगल प्लेस्टोर या एपल एपस्टोर से कंपनी का एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के माध्यम से आप अपने कार को हर पल ट्रैक कर सकते हैं।

यहां तक कि अगर वह चल रही है तो किस स्पीड से चल रही है। यह एप आपको यह जानकारी भी देता है। इसके अलावा यह कार के इंजन के बारे में भी जानकारी देता है।

इस एप पर अलर्ट भी सेट किया जा सकता है कि कार कहां रुकी है। अगर कार रुकी है, लेकिन उसका इंजन चालू है तो यह जानकारी भी आपको मिलती रहेगी।

इसके अलावा इस डिवाइस की खास बात यह है कि अगर आपने कहीं कार पार्क की है तो यह उस पर नजर रखेगा, अगर कोई आपकी गाड़ी को टो करके हटाता है तो यह आपको तुरंत इसकी सूचना देगा।

आप इसमें अलर्ट सेट कर सकते हैं कि आपकी गाड़ी का इंजन चालू होते ही यह आपको इसकी सूचना दे। अगर कोई आपकी गाड़ी को चोरी करने की कोशिश करेगा या उसके इंजन को चालू करेगा तो यह डिवाइस आपको तुरंत इसकी जानकारी देगा। इस डिवाइस की कीमत 4,499 रुपये से शुरू होती है।

लेट्रसट्रैक का पर्सनल ट्रैकिंग डिवाइस 5,999 रुपए से शुरू होती है। बच्चों के ट्रैक करने के लिए कंपनी ने खासतौर से आर्कषक घड़ियां बनाई हैं जिनकी कीमत 5,999 रुपए है। ब्रिटेन की कंपनी लेट्सट्रैक ने भारत में कारोबार की शुरुआत 2016 में की थी।