कोलंबो। श्रीलंका सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल किए। मंत्रिमंडल में नए विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री ने भी शपथ ली।
मंत्रिमंडल के नौ सदस्य और एक राज्य मंत्री ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के समक्ष शपथ ली।
पूर्व विदेश मंत्री मंगला समरवीरा को नया वित्त एवं मीडिया मंत्री बनाया गया है, जबकि पूर्व वित्त मंत्री रवि करुणनायके ने नए विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ली।
महिंद्रा समरसिंघे को बंदरगाह एवं पोत मंत्री, जबकि क्रिकेटर से नेता बने अर्जुन राणातुंगा को पेट्रोलियम संसाधन मंत्री बनाया गया है।
पूर्व मीडिया मंत्री गायंत करुणातिलके ने नए भूमि मंत्री के रूप में शपथ ली। साल 2015 में नए सरकार के गठन के बाद पहली बार सरकार में फेरबदल हुआ है।