पटना। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को लगातार चार ट्वीट कर कहा कि नकारात्मक राजनीति बंद होनी चाहिए।
आजकल कुछ लोग लालू प्रसाद या अरविंद केजरीवाल पर अनर्गल आरोप लगाकर मीडिया को अच्छा खासा मसाला परोस देते हैं, यह ठीक नहीं है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समाज के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर तारीफ की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा ने कपिल मिश्रा और सुशील कुमार मोदी को नकारात्मक राजनीति न करने की सलाह देते हुए लिखा कि अनर्गल आरोपों के आधार पर आजकल लोग मीडिया को अच्छा खासा मसाला परोस देते हैं। यह ठीक नहीं है। बहुत हुआ, अब नकारात्मक राजनीति बंद होनी चाहिए। आप जो आरोप लगा रहे हैं, उसे साबित करें या यह सब बंद करें।
सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि व्यक्तिगत रूप से मैं सभी राजनीतिक नेताओं, खासकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का उनकी विश्वसनीसता, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को लेकर सम्मान करता हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि भाजपा ईमानदारी, पारदर्शिता और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है और इसे साथ लेकर चलना चाहिए। जब तक आरोप सिद्ध नहीं होता, तब तक वह सिर्फ आरोप है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भाजपा के नेता सुशील मोदी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार नए खुलासे करते जा रहे हैं। उधर दिल्ली में जनशिकायतों पर बर्खास्त किए गए मंत्री कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री केजरीवाल पर प्रतिदिन आरोपों की झड़ी लगाते चले जा रहे हैं।