Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ACB summons to Kapil Mishra to join probe on water tanker scam after kejriwal's adviser denies
Home Breaking टैंकर घोटाले की जांच से जुड़ने के लिए कपिल मिश्रा को समन

टैंकर घोटाले की जांच से जुड़ने के लिए कपिल मिश्रा को समन

0
टैंकर घोटाले की जांच से जुड़ने के लिए कपिल मिश्रा को समन
ACB summons to Kapil Mishra to join probe on water tanker scam after kejriwal's adviser denies
ACB summons to Kapil Mishra
ACB summons to Kapil Mishra to join probe on water tanker scam after kejriwal’s adviser denies

नई दिल्ली। दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने 400 करोड़ रुपए के कथित पानी टैंकर घोटाला मामले में जांच से जुड़ने के लिए आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा को समन भेजा है। उन्हें मंगलवार को एसीबी कार्यालय में बुलाया गया है।

एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीना ने सोमवार को कहा कि हमने कपिल मिश्रा को मंगलवार को पूर्वाह्न् 11 बजे बुलाया है। इससे पहले एसीबी इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार विभव पटेल से भी 17 मई को पूछताछ कर चुकी है।

एसीबी ने पटेल को 14 मई को समन भेजा था। उन्हें यह समन दिल्ली में मंत्री पद से बर्खास्त मिश्रा की इस शिकायत के बाद भेजा गया कि केजरीवाल के दो करीबियों पटेल तथा आशीष तलवार के कारण वाटर टैंक घोटाला मामले में कार्रवाई में देरी हुई।

हालांकि पटेल ने पूछताछ के दौरान इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया था। इसलिए एजेंसी ने मिश्रा को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

मिश्रा ने अपने आरोपों के समर्थन में सबूत सौंपने के बाद 11 मई को एसीबी में अपना बयान दर्ज कराया था।

400 करोड़ रुपए का कथित पानी टैंकर घोटाला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था। आरोप है कि निजी पानी टैंकर संचालकों को ठेका देने में अनियमितता बरती गई।