आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE
फिट एंड फैब, दिखने के लिए जिम करना, योगा और एक्सरसाइज करने के साथ ही डाइट में चेंजेज करना। यह सभी आम टिप्स है, जिनकी मदद से आप आसानी से बढ़ता वजन कंट्रोल कर सकते है। लेकिन कुछ केसेस ऐसे भी है, जिनमें यह कॉमन टिप्स कभी कभी कारगार साबित नहीं होती।
HOT NEWS UPDATEसेक्स के दौरान महिलाएं सबसे ज्यादा क्या पसंद करती है
ऐसा इसलिए क्योंकि इन कुछ केसेस में प्रॉपर डाइट प्लान नहीं बनाया जाता, या यू कह ले कि मोटापा घटाने का सही ट्रेक नहीं पकड़ पाते।(VIDEO: कातिल ने मारने से पहले बनाया माँ-बेटी का आखिरी वीडियो) जबकि एक्सपर्ट्स की माने तो सभी की बॉडी अलग अलग रेस्पोंस देती है, जिसकी वजह से वजन कम और ज्यादा होता है। चलिए जानते है कि आखिर पूरी कोशिशों के बाद भी आखिर कुछ केसेस में वजन कम क्यों नहीं होता।
सिर्फ वेट स्केल पर निर्भर न रहें
ऐसा बहुत बार होता है कि वेट स्केल में हफ्तों तक वेट एक माप पर टिका रहता है। घंटो जिम में पसीना बहाने पर भी वेट मशीन का काटा न उपर खिसकता है और नीचे। ऐसे में घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि सभी की बॉडी एक्सरसाइज का अलग अलग रेस्पोंस देती है। किसी की बॉडी बहुत जल्द रेस्पोंस देना शुरू कर देती है तो किसी लेट। जबकि वहीं दूसरी वजह यह भी होती है कि हमारे शरीर का वजन कभी भी समान नहीं रहता, हमारे खान पान की वजह के चलते वजन अस्थिर रहता है।
HOT NEWS UPDATE चौका देगा आपको कटरीना कैफ का यह MMS
यहां तक कि वजन के घटने और बढ़ने की वजह सिर्फ खाना नहीं, बल्कि हमारे हॉर्मोन्स का रेस्पोंस और पानी पीने की आदत भी निभर करता है। इसलिए वेट लॉस को मापने के लिए सिर्फ स्केल पर निर्भर नहीं होना चाहिए। हमें हमारे बाकि बिंदुओं पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे कि, महिनें में एक बार कमर का माप ले और देखे कि किसी ड्रेस को पहने पर आपका बॉडी लुक कैसा शो हो रहा है। स्केल के साथ साथ इन टिप्स से भी आपको काफी कुछ पता चलेगा।
HOT NEWS UPDATE घोड़े जैसी सेक्स शक्ति पाने का राज़ आइये जाने
प्रोटीन की हो सही खुराक
इंसानी शरीर के लिए प्रोटीन सबसे महत्वपूर्ण तत्व है।(VIDEO: पति के आदमियों से शारीरिक संबंध पत्नी ने की खुदकुशी) इसकी कमी से जहां शरीर में थकान होती है तो वहीं इसकी अधिकता भी हमारी बॉडी पर प्रभाव डालती है। जब बात हो वेट लॉस की तो हमें प्रोटीन इनटेक पर सर्तक रहना चाहिए। क्योंकि अगर दिन में ली गई कैलोरी का 25.30 प्रतिशत भी प्रोटीन जाता है तो यह प्रोटीन हमारे शरीर के मैटाबोलिज्म को 80.100 कैलोरिज बढ़ा देता है। इतना ही नहीं, प्रोटीन कार्विंग्स को कम करने में मदद करने के साथ ही मैटाबोलिज्म और वजन की अस्थिरता में भी मदद करता है।
ज्यूस के बजाए खाए फल
मीठा, खाने में हो या फिर ड्रिंक्स में दोनों में ही यह हमारे वजन को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है।(VIDEO: पाकिस्तानी हॉट गर्ल कार डांस वीडियो) अगर आप सोच रहें है कि आपने सॉफ्ट ड्रिंक्स कम करने पर भी वेट लॉस क्यों नहीं हो रहा तो, बता दे कि डाइट में इन तमाम ज्यूस और विटामिन वॉटर को शामिल करने से भी हमारे शरीर में चीनी की मात्रा बढ़ती ही है। ऐसे में शरीर में चीनी की मात्रा शरीर में कम करने के लिए किसी ज्युस पर निर्भर रहने के बजाए, फल खाएं, इससे शरीर में फाइबर भी जाएगा और चीनी की मात्रा भी कम होगी।
कैलोरीज का बढ़ना
वजन को कंट्रोल करने में सबसे बढ़ी भूमिका सिर्फ कैलोरिज की ही होती है। (VIDEO: DANGEROUS बाइक रेसिंग BMW HONDA) इनके घटने और बढ़ने की वजह से हमारा वजन घटता और बढ़ता है। इसलिए तो अपने डाइट चार्ट के फूड की भी कैलोरीज का हिसाब किताब रखना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो आप एक हैंडी कैलोरी कैलकुलेटर भी अपने साथ रख सकते है। कैलोरी को ट्रेक से आप बहुत जल्द अपने फिक्स गोल तक आसानी से पहुंच सकते है। साथ ही इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेश खाना खाने का बाद कैलकुलेटर की मदद से कैलोरीज मापते रहें, यह सिर्फ आपकी मदद के लिए है, एक दो बार आप कैलकुलैट कर लिजिए फिर अंदाजे से आप एडर्जेस्ट कर सकते है।
HOT NEWS UPDATEबॉलीवुड की इन हसीनाओं ने दी हॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर
जरुरी है एक्सरसाइज
वेट लिफ्टिंग के लिए यह सामान्य राय है कि इससे हमारी बॉडी फिट होती है (VIDEO: COMPETITION EXAM की तैयारी कर रहे छात्र इसे जरूर देखे) और मसल्स बनते है। जबकि इस मुद्दे का दुसरा पहलु यह भी है कि जहां वेट लिफ्टिंग से हम मसल्स बनाते है वहीं, एक्सरसाइज न करने की वजह से बॉडी फैट के साथ ही मसल्स को भी खो देते है। इसलिए कैलोरीज को बर्न करने और मसल्स को बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरुरी है।
HOT NEWS UPDATE लड़कियों को इन जगहों पर Kiss कराने मे आता है मज़ा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE