Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए टीमें सजीं, अब मैदान मारने की बारी - Sabguru News
Home Breaking प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए टीमें सजीं, अब मैदान मारने की बारी

प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए टीमें सजीं, अब मैदान मारने की बारी

0
प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए टीमें सजीं, अब मैदान मारने की बारी
pro kabaddi league 2017 season 5 : full list of players bought by all the teams
pro kabaddi league 2017 season 5 : full list of players bought by all the teams
pro kabaddi league 2017 season 5 : full list of players bought by all the teams

नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए मंगलवार को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हो गई। जुलाई में शुरू हो रही लीग के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमें सज चुकीं हैं और अब सबको मैदान मारने का इंतजार है। इस साल पुरानी आठ टीमों के अलावा चार नई टीमें भी अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेंगी।

देश के बेहद लोकप्रिय इस लीग में इस साल तीन माह तक 130 से भी अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन-5 के लिए सोमवार और मंगलवार को राजधानी दिल्ली में दो दिन खिलाड़ियों की नीलामी हुई।

उल्लेखनीय है कि सीजन-5 के लिए लीग में चार नई टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं।

दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में यूपी ने सबसे बड़ा दांव लगाकर नितिन तोमर को खरीदा। नितिन को यूपी द्वारा कबड्डी लीग के इतिहास में लगाई गई सबसे बड़ी बोली 93 लाख रुपये में खरीदा गया।

जसवीर को रीटेन नहीं करना रणनीतिक चाल थी : अभिषेक बच्चन
Pro Kabaddi League 2017 : PAK खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

इसके बाद रोहित कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 83 लाख रुपये, मंजीत चिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए, बंगाल वॉरियर्स ने डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपए और जांग कुन ली को 80.3 लाख रुपये में खरीदा।

कबड्डी लीग के सीजन-5 में के लिए सभी टीमों को 18 से 25 खिलाड़ियों का चयन किया था। ऐसे में कुछ टीमों ने 18, तो कुछ टीमों ने 24 खिलाड़ियों का चयन किया।

दो दिनों तक चली नीलामी में 12 टीमों ने कुल 46.99 करोड़ रुपये खर्च किए। ए-वर्ग में जहां तोमर को सबसे अधिक बोली मिली वहीं बी वृर्ग में रेडर सुरज देसाई को टीम दिल्ली ने 52.5 लाख रुपए में खरीदा। यह इस वर्ग के लिए पीकेएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली है।

Pro Kabaddi auction : नितिन सबसे महंगे खिलाड़ी, मंजीत को पछाड़ा

पहले दिन ए वर्ग के 44 खिलाड़ियों का चयन किया गया वहीं दूसरे दिन बी वर्ग के 58 खिलाड़ियों का चयन हुआ। नीलामी में शामिल 10 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि ईरानी खिलाड़ी सबकी पसंद रहे।

नीलामी में कुल 379 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन अंतिम रूप से 227 खिलाड़ियों का चयन हुआ। दक्षिण कोरियाई टीम के कप्तान जांग कुन ली 80.3 लाख रुपए के साथ लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें बंगाल वारियर्स ने अपने साथ जोड़े रखा है।

टीमें :

बंगाल वॉरियर्स

रेडर- जांग कुन ली (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अनिल कुमार, दीपक नरवाल, कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार , वीरेंद्र वजीर सिंह

डिफेंडर – अमिरेस मोंडाल, राहुल कुमार, संदीप मलिक , शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, यंग चान को

ऑलराउंडर- भुपेंदर सिंह, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, विकास और श्रीकांत तेवतिया।

बेंगलुरू बुल्स

रेडर – अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीश नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशहरजाह, सुमित सिंह, सुनील जयपाल

डिफेंडर -कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार

ऑलराउंडर – आशीष कुमार (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अमित, अंकित सांगवान, प्रीतम चिल्लर और संजय श्रेष्ठा।

दबंग दिल्ली

रेडर – अबु फजल, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, शुभम अशोक पाल्कर, सूरज देसाई, सुरेश कुमार, विपिन मलिक

डिफेंडर – बाजीराव होगड़े, नीलेश शिंदे, सतपाल, सुनील कुमार, स्वप्निल दिलीप शिंदे, विराज विष्णु लांगड़े

ऑलराउंडर – मिराज शेख (रीटेन किए गए खिलाड़ी), चेतन एस, रूपेश तोमर, तापस पाल, विशाल और यथार्थ

जयपुर पिंक पैंथर्स

रेडर – अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, राहुल चौधरी, के. सेल्वामणि, सुनील सिद्धगावली, तुषार पाटिल

डिफेंडर – जेई मिन ली, मनोज डुल, नवनीत गौतम, रविंदर कुमार, सोमवीर शेखर, विघ्नेश बी,

ऑलराउंडर – एन. अभिषेक, डोंग ग्यू किम, मंजीत चिल्लर, सांतापानसेवलम और सिद्धार्थ

पटना पाइरेट्स : मौजूदा चैम्पियन

रेडर – प्रदीप नरवाल (रीटेन किए गए खिलाड़ी), मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयाट, विजय, विकास जगलान, विनोद कुमार, विष्णु उथ्थम,

डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगडे, संदीप, सतीष कुमार, विरेंद्र सिंह, विशाल मणे,

ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मघसोउदलु, परवीन बिलाल

पुनेरी पल्टन

रेडर – दीपक निवास हुड्डा (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अक्षय जाधव, जीबी मोरे, राजेश मोंडाल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे

डिफेंडर – धर्मराज चेरालाथन, गिरीष मारुति एर्नाक, मोहम्मद जियाउर रहमान

ऑलराउंडर- अजय, नरेंद्र हुड्डा, रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामित्सु कोनो

टीम यूपी

रेडर – अजवेंदर सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गौड़, नितिन तोमर, रेशांक देवाडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिहं, हादी तािजक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, जूनियर रोहित कुमार, सनोज कुमार, बी.एस. संतोष

ऑलराउंडर – पंकज, राजेश नरवाल, बी. सागर कृष्णा, सुनील

टीम तमिलनाडु

रेडर – अजय ठाकुर (प्रायट्री पिक), भवानी राजपूत, डोंग गियोन ली, के. प्रपनजान, एम. थिवाकरन, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वलीद अल हसानी

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनील कुमार, अनील कुमार, सी. अरुण, जे. दर्शन, मुगिलन, राजेश, संकेत चव्हाण, टी. प्रभाकरन, विजय कुमार, विजिन थंगादुराई

ऑलराउंडर – अनंत कुमार, चान सिक पार्क, प्रताप और सुजीत महाराणा

टीम हरियाणा

रेडर – आशीष चोकर, दीपक कुमार दहिया, खोमसान थोंगखाम, प्रशांत कुमार राय, सोनू नरवाल, सुरजीत सिंह, विकाश खंडोला, वजीर सिंह

डिफेंडर – एम. बाबु, जीवा गोपाल, महेंद्र सिहं ढाका, मोहित चिल्लर, नीरज कुमार, राजू लाल चौधरी, राकेश सिंह कुमार, विकास

ऑलराउंडर- डेविड मोसाम्बायी, दीपक कुमार राठी, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, प्रमोद नरवाल

तेलुगू टाइटंस

रेडर – राहुल चौधरी (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अंकित मलिक, अथुल एमएस, मोहसेन एम., मुनीष, निलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोद कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहाद रहीमी मिलाघारदान, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – आर. एलानगेश्वरन, राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज

यू मुम्बा

रेडर – अनूप कुमार (रीटेन किए गए खिलाड़ी), दर्शन, काशीलिंग अडाके, मोहन रमन, नितिन मदाने, शब्बीर बापू, श्रीकांत जाधव

डिफेंडर – डी.सुरेश कुमार, जोगिंदर नरवाल, एन. रणजीत, सुरेंदर सिंह

ऑलराउंडर – डोंग जू होंग, ई. सुभाष, हादी ओस्तोराक, कुलदीप सिंह, शिव ओम, जोंग जू ओक

टीम गुजरात 

रेडर – अमित राठी, चंद्रन रणजीत, महेंद्र गणेश राजपूत, पवन कुमार शेरावत, राकेश नरवाल, सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे

डिफेंडर – फजल अतराचली (प्रायट्री पिक), अबोजार मोहाजेर मिघानी, सी. कालाई अरासान, मनोज कुमार, प्रवेश बैंसवाल, सुनील कुमार, विकास काले

ऑलराउंडर – महिपाल नरवाल, रोहित गुलिया, सेयोंग रेयोल किम