Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
GULAAB JAL KE FAYDE | ऐसे चमकाए गुलाबजल से अपनी त्वचा को
Home Latest news ऐसे चमकाए गुलाबजल से अपनी त्वचा को

ऐसे चमकाए गुलाबजल से अपनी त्वचा को

0
ऐसे चमकाए गुलाबजल से अपनी त्वचा को
use rose petals for better skin

use rose petals for better skin

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चेहरे की सुंदरता को बरक़रार रखना हैं तो हमे गुलाब जल की मदद से चेहरे की गंदगी को दूर करना होगा। कैसे करे गुलाबजल का इस्तेमाल, आईये हम आपको बताते हैं।

दाल चावल खाने के हैं बेमिसाल फायदे, जानकर दंग रह जायेगे…

1. गुलाब के दो फूलों को पीसकर, आधा प्याले कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से स्नान कर लें।(VIDEO: विराट कोहली के VIP शौक 600 रूपये प्रति लीटर पानी पीते है) त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी आभायुक्त दिखाई देगी।

2. एक शीशी में ग्लिसरीन, नींबू का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिला लें।(VIDEO: क्या याद है आपको ये डायनासॉर नहीं याद तो एक बार याद कर लीजिये) दो बूंद चेहरे पर मलें। स्किन में नमी और चमक बनी रहेगी और स्किन मखमली-मुलायम बन जाएगी।

3. गुलाब की पंखुडिय़ां खुरदुरी, रूखी त्वचा को मुलायम बनाती हैं(VIDEO: सुबहे खाली पेट पानी पीने के लाभ देखिये) और खुले हुए रोमछिद्रों को बंद करती हैं।

4. हाथों-पैरों या शरीर में जलन होने पर चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर जलन वाले स्थान पर लेप करें। थोड़ी देर में जलन शांत हो जाएगी।

5. गुलाब जल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं,(VIDEO: सूट सूट करदा सांग पर दो लड़कियों का हॉट डांस) जिसकी वजह से आपके चेहरे के बंद पोर्स साफ हो जाएंगे। इन पोर्स में तेल और गंदगी छुपी रहती है जिसकी वजह से चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं। गुलाब जल लगाने से चेहरा की त्वचा स्वस्थ और चमकदार बन जाती है।

पिता जल्दी बनने की चाहत रखने वाले करें ये उपाय

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE