आबूरोड। आबूरोड की बीसीएमओ को स्वाइन फ्लू पाॅजीटिव से ग्रस्त पाया गया है। लेबोरेट्री रिपोर्ट में आबूरोड सीएचसी से पहुंचे उनके सलाइवा के सेंपल में स्वाइन फ्लू के वायरस डिटेक्ट हुए हैं।
डाॅ कुसुमलता अग्रवाल आबूरोड में बीसीएमओ के पद पर तैनात है। उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उनके सलाइवा के सेंपल उदयपुर के आरएनटी मेडीकल काॅलेज के एडवांस्ड रिसर्च लेबेरोट्री में भेजा गया। इस सेंपल की जांच के बाद 23 फरवरी को जो रिपोर्ट जारी हुई उसमें डाॅ कुसुमलता को स्वाइन फ्लू पाॅजीटिव मिला है।
पांव पसारने लगा स्वाइन फ्लू
जिले में स्वाइन फ्लू पांव पसारने लगा है। जिला चिकित्सालय समेत आबूरोड व ग्रामीण इलाकों में स्वाइन फ्लू के पांच और ताजे मामले सामने आए हैं। इससे चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है।