कहते है न कि ज्वैलरी हर औरत की कमजोरी है। और हो भी क्यों न, आखिर है कि यह इतनी खास, नए जमाने के साथ बदलते ज्वैलरी डिजाइन्स आखिर हमारे हर लुका पूरा करते है।
अपने हॉट डांस के कारण रातो रात YOUTUBE पर फेमस हुई ये लड़की! देखें डांस
तीज त्यौहारों के बजाए रोज भी हम इन्हें बदलकर पहन सकते है। लेकिन ऐसे में नियमित रुप से गहनों का इस्तेमाल करने पर उसमें मैल और गंदगी जमा होने लगती है जिससे हमारे बेश कीमती गहनों की चमक मंद पड़ने लगती है।
दारू पार्टी करती लड़की का हॉट डांस हुआ लीक, देखें वीडियो
इसलिए कुछ महिलाएं गहनों को चमकाने के लिए उसे सुनार के पास ले जाती हैं, तो कुछ गहनों को घर पर ही चमका लेती हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहें है कुछ ऐसे आसान टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपनी ज्वैलरी को नया लुक दे सकती है।
डिशवॉशिंग पाउडर, सबसे अच्छा सबसे सस्ता
एक कटोरे में गुनगुना पानी में डिशवॉशिंग पाउडर मिलाएं। अब इसमें सोने के गहने थोड़ी देर के लिए डाल दें। इसके बाद एक टूथब्रश से गन्दगी को रगड़ कर साफ करें और साफ पानी से धोएं। सोने के गहने साफ करने का यह सबसे सस्ता और पुराना तरीका है।
Main Bani Teri Radha गाने पर इस लड़की ने करा ऐसा डांस जिसे देख आप ही इसके दीवाने हो जाएंगे
टूथपेस्ट, चमक उठेगी चांदी
चांदी के आभूषण को फिर से नया बनाने के लिए सफेद टूथपेस्ट सबसे अच्छा है। अब इस पेस्ट से चांदी के आभूषणों को रगड़ कर हलका ब्रश करें, इससे चांदी की चमक लौट आएगी। फिर इसे पानी से धो कर साफ कर लें, फिर सूखे कपड़े से इसे अच्छे से सूखा लें।
OMG.. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्यार करते हुए कैमरे में कैद
अमोनिया, मोती और रत्न का ध्यान रखें
गुनगुने पानी में अमोनिया का पाउडर मिलाएं। इसमें दो मिनट से भी कम समय के लिए अपने गहने भिगो दें। इसके बाद गहनों को ब्रश से अच्छे से साफ करें। याद रहें जो भी गहने आप अमोनिया पाउडर से साफ कर रहें हैं उसमें कोई मोती या रत्न न जड़ा हो क्योंकि इससे वह रत्न खराब हो जाएगा।
इस कपल ने करा ऐसा डांस जिसे देख आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे| देखें वीडियो
नमक, रगड़ कर साफ करें
गर्म पानी लें इसमें थोड़ा नमक मिलाएं। अब इस घोल में थोड़ी देर तक चांदी के गहनें भिगो कर रख दें। इसके बाद ब्रश से गहनों को अच्छे से रगड़ कर साफ करें और सूखे कपड़े से साफ करके रखें।
इस देश में महिलाओ को पैंट पहनना तक है मना …
सिल्वर पॉलिश, मिलेगा नया लुक
आज कल बाजार में स्लिवर पॉलिश आ गई है जिसे आप घर पर ही अपने चांदी के गहने साफ कर सकती हैं। इससे सालों पुराना गहना भी बिलकुल नया सा लगाने लगता है। थोड़ी सिल्वर पॉलिश लें इसे चांदी के गहनों पर लगाएं और अच्छे से रगड़ें। इसके बाद इस कपड़े से साफ करें और पानी से धो दें।
महात्मा गाँधी की वो 5 गलतियां जिसकी सज़ा आज भी भारत चुका रहा है
एल्यूमीनियम फॉयल, उतर जाएगी पूरी गंदगी
एक बाउल में चारों तरफ एल्यूमीनियम फॉयल लगा दें। इसके बाद इस कटोरे में चांदी के गहने पर बेकिंग सोडा लगा कर रख दें। इस कटोरे में पानी डालें और तब तक उबालें जब तक चांदी पर लगी सारी गंदगी फॉयल में ना आजाए। इसे तब तक करें जब तक गहने नए जैसे ना लगने लगें।