अजमेर। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार शाम 7 बजे महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी होंगे। अध्यक्षता राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि शिक्षा एवं पंचायत राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव सुरेश रावत, विधायक भागीरथ चौधरी, नगर परिष किशनगढ़ के अध्यक्ष सीताराम साहु और जिला अध्यक्ष भाजपा देहात प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत होंगे।
स्वाधीनता और स्वाभिमान के प्रेरक हैं वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप : राव राजेन्द्र
इसी तरह 28 मई को शाम साढे़ 4 बजे सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय से महाराणा प्रताप स्मारक तक चेतक वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होगी तथा गांधी भवन, नगर निगम, चूड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड़, आगरा गेट चौराहा, फव्वारा सर्किल, बजरंग गढ़ चौराहा, चौपाटी होते हुए महाराणा प्रताप स्मारक पर समाप्त होगी।
इसी दिन देर शाम 8 बजे हुंकार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें मेरठ से हरि ओम पंवार, देवास से श्रीकान्त यादव, जयपुर से अशोक चारण, अजमेर से रास बिहारी गौड़, नीमच से प्रेरणा ठाकरे और भरतपुर से गौरव दुबे आमंत्रित कवि होंगे।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अशोक परनामी मुख्य अतिथि होंगे। राज्य मंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, विधायक सुशील कंवर पलाड़ा, महापौर धमेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, भाजपा अजमेर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव होंगे।