Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बुखार होने पर बज उठेगी बांह की पट्टी - Sabguru News
Home Headlines बुखार होने पर बज उठेगी बांह की पट्टी

बुखार होने पर बज उठेगी बांह की पट्टी

0
बुखार होने पर बज उठेगी बांह की पट्टी
arm will wake up ringing whenever there is fever
arm will wake up ringing whenever there is fever
arm will wake up ringing whenever there is fever

टोक्यो। जापान के वैज्ञानिकों ने बुखार नापने के लिए बांह पर बांधी जा सकने वाली एक पट्टी की खोज की है, जो बुखार होने पर बज उठेगी। बेहद लचीली इस पट्टी को किसी बाहरी ऊर्जा की जरूरत नहीं होगी और शरीर का तापमान बढ़ने पर यह खुद ब खुद ऑफ हो जाएगी।

इस उपकरण के लिए विकसित लचीले जैविक अवयव पहने जा सकने योग्य उपकरण में इस्तेमाल किए जा सकते हैं, तथा उपचार प्रणाली से संबंधित अहम लक्षणों जैसे तापमान और ह्वदयगति का लगातार निरीक्षण करते रहते हैं।

टोक्यो विश्वविद्यालय के ग्रैजुएट स्कूल ऑफ इंजिनीयरिंग में प्राध्यापक टकाओ सोमेया के अनुसार बुखार होने पर सचेत करने वाली बांह पर बांधे जाने योग्य यह पट्टी साबित करती है कि स्वास्थ्य से संबंधित अहम जानकारियां इकट्ठी करने के लिए लचीले डिस्पोजेबल उपकरणों को विकसित किया जा सकता है।

इसे इस तरह भी विकसित किया जा सकता है कि यह बुखार होने पर बताकर सूचित करे या शरीर के तापमान के साथ-साथ शरीर का आद्रüता, रक्तदाब या ह्वदयगति जैसी अन्य अहम सूचनाएं भी प्रदान करे।

कई मायनों में यह पट्टी बिल्कुल नई उपलब्धियों वाली है, जैसे यह ऎसी पहली जैविक सर्किट है जो ध्वनि पैदा कर सकती है और साथ ही जैविक ऊर्जा से चलने वाला पहला उपकरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here