एलुमिनियम फॉयल, अब तक फॉयल पेंटिंग और गर्म खाने को गर्म रखने के लिए भी काम आती है।
लेेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बेहद सादा सी दिखने वाली यह फॉयल घर के बाकि काम भी आसानी से चुटकियों में कर देती है।(VIDEO: हॉस्टल गर्ल्स का मस्ती करते हुए अश्लील वीडियो हुआ LEAK) लेकिन फिर भी घरों में इसका बेहद सीमित उपयोग ही हो रहा है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फॉयल हमारे घर के कामों को बहुत उपयोगी है। आइए जानते है कि कैसे हम इस फॉयल को तरह तरह से काम में ले सकते हैं।
बालों पर डाय लगाते वक्त अक्सर आपके चश्में की डंडियों पर भी रंग लग जाता है।(VIDEO: सिगरेट के कारण सनी लियॉन के साथ नहीं बना पाया सुहागरात) एलुमिनियम फॉयल से अगर चश्मे के इस हिस्से को ढंक लेंगे तो बिना टेंशन के डाय लगा सकते हैं।
स्लिपिंग बैग में होने वाली नमी से दुखी हैं तो हेवी ड्यूटी फॉयल की एक परत इसमें बिछा लें।
पुताई करते वक्त दरवाजे के हैंडल, स्टॉपर पर रंग न लगे इसके लिए इन्हें फॉयल से ढंक लें। यह आसानी से निकल भी जाते हैं। पेंटर अक्सर इन जगहों पर कागज लगा लेते हैं जो कारगर उपाय नहीं है।
प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स अंधेरे से लड़ने के लिए रिफ्लेक्टर्स का उपयोग करते हैं। आप सिर्फ एक मोटे कार्डबोर्ड पर एलुमिनियम फॉयल लगा लेंगे तो यह बेहतरीन रिफ्लेक्टर साबित होगा। है न सस्ता और आसान उपाय! अलमारी के ड्रॉर के अंदर भी इन्हें बिछाएं तो यह लाईट भी रिफ्लेक्ट करेंगे।
फॉयल को आसानी से एक गीले स्पॉन्ज से पोंछा जा सकता है इसलिए इन्हें ऐसी जगह बिछाया जा सकता है जहां सफाई करना थोड़ा कठिन हो।
एक प्लास्टिक केबिन के इर्द-गिर्द फॉयल चिपका दें। अब इसमें सिल्वर पीसेस रखें। 1/4 कप वॉशिंग सोडा और गरम पानी इसमें डालें।(VIDEO: हँसी नहीं रुकेगी मिलिये दुनिया के महान क्रिकेटर्स से) हिलाकर 10-15 मिनट तक सोक करके रखें।
बारबेक्यू ग्रिल पर चिपका हुआ खाना एलुमिनियम फॉयल के एक बॉल से खुरच कर साफ किया जा सकता है।
स्टील के कूचे की तरह ही एलुमिनियम फॉयल का कूचा बनाकर जले हुए बरतन वगैरह भी साफ किए जा सकते हैं। खासकर कैसरोल डिशेस और कास्ट आयरन बर्तन इससे साफ करेंगे तो उन पर स्क्रैच भी नहीं आएंगे
हेवी ड्यूटी फॉयल से अपने फर्नीचर के पैर को ढंक दें।(VIDEO: नौजवान क्यों जाते है GOA घूमने) अब आप ये फर्नीचर कारपेट पर रखेंगे तो कारपेट पर गड्ढे नहीं पड़ेंगे। कारपेट अगर डेलिकेट है तो भी कोई नुकसान नहीं होगा और फर्नीचर का निचला हिस्सा साफ और सुरक्षित भी बना रहेगा।
एलुमिनियम फॉयल हीट रिफ्लेक्ट करता है।(VIDEO: मिलये बच्चो के आतिफ से या उनसे भी खतरनानक, हंसी नहीं रुकेगी) तो अपने आयरन बोर्ड के नीचे एक शीट बिछाकर रखें। इससे आपके कपड़े कम समय में प्रेस किए जा सकेंगे।
जल्दी में हैं और फनल नहीं है तो एलुमिनियम फॉयल को कोन शेप देकर उससे फनल का काम भी लिया जा सकता है।
कई बार रिमोट में सेल लगाने की जगह पर एक गैप हो जाता है।(VIDEO: देखिये इंडिया की सबसे खूबसूरत किन्नर) इस गैप को एलुमिनियम फॉयल से आसानी से भरा जा सकता है। यह सर्किट पूरा करने का काम कर देते हैं।
कैंची की धार तेज करने में भी एलुमिनियम फॉयल सक्षम है।(HOW TO KISS सबसे बेहतरीन स्टाइल) इसे धार पर रगड़कर तो साफ कर ही सकते हैं। फॉयल पर कैंची चलाएंगे तो भी धार तेज होगी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE