हाल ही में अमेरिकन पॉप सिंगर एरिना ग्रांड का मैनचस्टर कॉन्सर्ट में हुए आतंकवादी हमले को ब्रिटेन का 12 सालों में से अब तक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला गिना जाता हैं।
ऐसे में भी ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्टस की माने तो एरिना फिर से मैनचेस्टर लौटेंगी। ताकि वह इस ब्लास्ट में हुए घायलों की याद में पैसे जुटा सके, जो कि उनके परिवारों वालों में बांट दिए जाएंगे।
माइली ने एरिना ग्रान्ड को डेडीकेट किया सॉन्ग
ऑरलैंडो ब्लूम ने नौकरानी से मांगी माफी
केटी पेरी चाहती हैं, टेलर स्विफ्ट खत्म करें विवाद
जस्टिन बीबर तो चले गए, कॉन्सर्ट आॅग्रेनाइजर्स के लिए छोड़ गए
इसके अलावा एरिना ने आॅनलाइन फैंस के लिए लैटर भी लिखा, है जिसमें उन्होंने फैंस से कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ हमें हिम्मत दिखानी होगी, साथ ही उन्होंने इस ब्लास्ट में हुए घायल और विकटिम्स के लिए बहुत दुख जताया हैं।
असल में एरिना का मनना है कि ‘अर्थ पर सिर्फ म्यूजिक ही ऐसी चीज है, जिसे दूनिया के साथ बांटा जा सकता हैं, म्यूजिक हमारे लिए हीलिंग थैरपी की तरह काम करता है, म्यूजिक हमे साथ लाता, म्यजिक हमे हंसाता है। इसलिए हमे इसे कन्टीन्यू रखना चाहिए।’