मुम्बई। देश की सबसे बड़ी चार पहिया निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक डिजायर का नया एडिशन पेश किया है ।
कंपनी की दावा है कि रिफ्रेश्ड स्विफ्ट डिजायर का डीजल संस्करण 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ देश की सबसे किफायती कार है, जो पहले से 13 प्रतिशत ज्यादा है । वहीं इसका पेट्रोल संस्करण का माइलेज 20.85 किलोमीटर/ लीटर है जो कि पहले से 9 प्रतिशत ज्यादा है ।
डीजल कार में 1248 सीसी का डीडीआईएस इंजन है जो 4,000 आरपीएम पर 75 पीएस की ताकत देता है । वहीं पेट्रोल संस्करण में 1,197 सीसी का के-सीरीज वीवीआईटी ईंजन लगा है ।
नई कार चार रंगों में उपलब्ध होगी । नई स्विफ्ट के पेट्रोल कार की कीमत पांच लाख 7 हजार रुपये से 6 लाख 80 हजार के बीच होगी । वहीं डीज़ल कार की कीमत 6 लाख रुपये से 7.81 लाख रुपये के बीच होगी। आज के कारोबार में मारुति के शेयर में तेजी देखने को मिली है ।