गया। बिहार के गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर की उंगलियां काट दीं और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार गया के एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर कपिल कुमार रविवार शाम बाइक से अपनी शादी का कार्ड बांट कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अपराधियों ने गया हवाईअड्डे क्षेत्र में सुनसान इलाके में उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।
बाहुबली शहाबुद्दीन से जुडी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
अपराधियों ने कपिल की तलाशी ली और जब उनके पास कीमती सामान और पैसे नहीं मिले, तो उनके एक हाथ की चार उंगलियां काट कर फरार हो गए।
इधर, बोधगया के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सोमवार को इसे लूट की घटना मानने से साफ इंकार करते हुए कहा कि बदमाश किसी दूसरे व्यक्ति की खोज में थे। उन लोगों ने गलतफहमी में असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला कर दिया।
बिहार में छत पर सो रहे शख्स की धारदार हथियार से हत्या
मुकदमा वापस नहीं लेने पर आंखे निकाली, हत्या
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर बोधगया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बयान में पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उंगली काटने के बाद बदमाशों ने उनको पहचान कर छोड़ दिया और फरार हो गए।
कपिल गया में एक निजी कलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। हाल ही में उनकी शादी तय हुई। कपिल की तीन जून को शादी होनी है।