मुंबई। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने एक बार फिर गायक अभिजीत भट्टाचार्य का ट्वीटर अकाउंट बंद कर दिया है। इससे पहले भी अभिजीत का ट्विटर अकाउंट आपत्तिजनक और लैंगिक टिप्पणियां करने की वजह से बंद कर दिया गया था। अभिजीत ने नए ट्विटर अकाउंट के साथ सोमवार सुबह दोबारा ट्विटर पर वापसी की थी।
अभिजीत ने अपने नए ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा था कि लोग मेरी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो देश और भारतीय सेना के खिलाफ बोलने की कोशिश करते हैं। यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है।
उन्होंने कहा कि जब तक मेरा वेरीफाइड (सत्यापित) अकाउंट सक्रिय नहीं हो जाता, तब तक कृपया मुझे इस ट्विटर अकाउंट पर फॉलो करें। मेरे नाम से बने अन्य अकाउंट मौजूद हैं, वे फर्जी हैं और मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो के साथ लिखे पोस्ट में कहा गया कि वंदे मातरम। मैं वापस आ गया हूं। राष्ट्रविरोधी लोग मेरी आवाज नहीं रोक सकते। भारतीय सेना को सलाम। यह मेरा नया अकाउंट है। बाकी सारे अकाउंट फर्जी हैं।