सिरोही। राजकीय सिरोही महाविद्यालय को भविष्य में किस तरह की सुविधाएं मिलेगी, इसका आंकलन करने के लिए गुरुवार से नेक, नेशनल असेसमेंट एण्ड एक्रीडिशन काउंसिल, टीम काॅलेज का निरीक्षण करेगी।
इस तीन दिवसीय निरीक्षण मे यह दल आधारभूत संरचना, शिक्षा, रिसर्च, स्पोर्टस, केरीकुलर एक्टीविटी आदि में पिछले दस सालों में महाविद्यालय हुए कामो का मूल्यांकन करेगी, इसके बाद काॅलेज को विभिन्न क्षेत्रों में उसके कामों के लिए अंक दिये जाएंगे और यह अंक तय करेंगे कि दस साल बाद इसे किस श्रेणी में रखा जाता है।
प्राचार्य एमके गुप्ता ने बताया कि सीसीएस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसके चतुर्वेदी इस समिति के अध्यक्ष हैं। वहीं पाॅन्डीचेरी विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के काॅमर्स के प्रोफेसर डाॅ पी नटराजन तथा वेस्ट बंगाल के लाॅरेंटो काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ सिस्टर क्रिस्टिन काॅटिन्हो इस समिति की सदस्य हैं। समिति के सामने गुरुवार से तीन दिन महाविद्यालय के प्रोफेसर और लेक्चरर विभिन्न क्षेत्रों में गत दस सालों के काॅलेज के प्रदर्शन का प्रेजेंटेशन पेश करेंगे और समिति के सामने यह प्रजेंटेशन तय करेगा कि समिति ने राजकीय सिरोही महाविद्यालय को किस ग्रेड में रखा जाए।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर, 2004 में नेक टीम की ओर से किए गए निरीक्षण के बाद सिरोही महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेड मिली थी। इसे करीब 77.75 प्रतिशत अंक मिले थे। इस बार के मूल्यांकन में यदि महाविद्यालय बेहतर ग्रेड पाता है तो अगले दस सालों तक इस ग्रेड के आधार पर सिरोही में उच्च शिक्षा का भविष्य और इसके लिए मिलने वाली सुविधाओं का स्तर भी तय होगा।