नई दिल्ली। शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का समर्थन किया है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में सम्पादकीय के माध्यम से उद्धव ठाकरे ने मोहन भागवत द्वारा टेरेसा पर दिए बयान का समर्थन करते हुए लिखा है कि भागवत ने जो कहा बिल्कुल सत्य है और बीते सैकड़ों वर्षों से न केवल इस देश में बल्कि पूरी दुनियां में मिशनरी संस्थाओं का यही उद्योग जारी है।
झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में गरीब आदिवासियों का धर्मान्तरण भी मिशनरी सेवा के नाम पर दिए गए प्रलोभन से हुआ है।
सामना में लिखा है कि मिशनरियों का अपना कुचक्र हुआ करता है हिन्दू धर्म में तुम्हारा भगावन क्या देता है तुम्हे खाद्यान्य पानी खाना वस्त्र अगर तुम्हारा धर्म नहीं देता तो ईसा मसीह का सेवक बनते ही तुम्हे सबकुछ मिल जाएगा। पेट की आग पर धर्मांतरण की रोटियां सेंकने का कम ये लोग सतत करते रहे। जिसकी वजह से देश में तनाव पैदा हुआ।
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने कल कहा था की मदर टेरेसा ने जो भी सेवा कार्य हिन्दुस्तान में किया उसके पीछे उनका मकसद धर्मान्तरण का था।