मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.21 अंक गिरकर 31,137.59 पर और निफ्टी 5.15 अंक की गिरावट के साथ 9,616.10 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.71 अंकों की गिरावट के साथ 31,117.09 पर खुला और 8.21 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 31,137.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,213.12 के ऊपरी और 31,062.02 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही। अडाणी पोर्ट्स (3.20 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.68 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.82 फीसदी), सनफार्मा (1.42 फीसदी) और आईटीसी (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे; आईसीआईसीआई बैंक (1.92 फीसदी), ओएनजीसी (1.81 फीसदी), गेल (1.77 फीसदी), टाटा स्टील (1.39 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.25 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 70.90 अंक की तेजी के साथ 14,696.19 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 154.03 अंक की तेजी के साथ 15,234.24 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.7 अंक की गिरावट के साथ 9,603.55 पर खुला और 5.15 अंकों या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 9,616.10 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 8 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.17 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.92 फीसदी), औद्योगिक (0.75 फीसदी) और उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल और गैस (1.58 फीसदी), धातु (1.12 फीसदी), ऊर्जा (1.10 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.30 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,396 शेयरों में तेजी और 1,291 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।