Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
विकास में नाकामी छुपाने को मुद्दे गढ़ रही सरकार : राहुल गांधी - Sabguru News
Home Delhi विकास में नाकामी छुपाने को मुद्दे गढ़ रही सरकार : राहुल गांधी

विकास में नाकामी छुपाने को मुद्दे गढ़ रही सरकार : राहुल गांधी

0
विकास में नाकामी छुपाने को मुद्दे गढ़ रही सरकार : राहुल गांधी
Rahul Gandhi accuses Modi govt of manufacturing ISSUES TO hide failure like falling GDP, rising unemployment
Rahul Gandhi accuses Modi govt of manufacturing ISSUES TO hide failure like falling GDP, rising unemployment

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘विकास दर में गिरावट’ और ‘बेरोजगारी में बढ़ोतरी’ को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उस पर अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अन्य मुद्दे ‘गढ़ने’ का आरोप लगाया।

राहुल ने ट्वीट किया कि विकास दर में गिरावट जारी है। बेरोजगारी बढ़ रही है। अपनी मूल नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अन्य मुद्दों को हवा दी जा रही है।

देशभर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लीक करें
अरुण जेटली ने जीडीपी दर पर नोटबंदी के असर को नकारा
बिजनस न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

नोटबंदी के कारण चौथी तिमाही में विकास दर में काफी गिरावट आई है। पिछली तिमाही में सात फीसदी से गिरकर यह 6.1 फीसदी पर आ गई है। पिछले पूरे साल की विकास दर में भी गिरावट दर्ज की गई है।

राहुल ने कहा कि विकास दर में भारी गिरावट आई है। लेकिन सरकार की तरफ से कहा जाता रहा कि नोटबंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। ये लोग कभी सही बात नहीं बोलते।

आधिकारिक सांख्यिकीविद् द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तवर्ष में भारत की विकास दर 7.1 फीसदी रही, जबकि साल 2015-16 के दौरान यह आठ फीसदी थी। इस समय घटकर 6.1 फीसदी रह गई है।