Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेलवे की पूर्वोत्तर राज्यो के लिए 5,225 करोड़ रुपये की योजना - Sabguru News
Home Northeast India Arunachal Pradesh रेलवे की पूर्वोत्तर राज्यो के लिए 5,225 करोड़ रुपये की योजना

रेलवे की पूर्वोत्तर राज्यो के लिए 5,225 करोड़ रुपये की योजना

0
रेलवे की पूर्वोत्तर राज्यो के लिए 5,225 करोड़ रुपये की योजना
rail budget 2015 : Rs 5, 225 crore assets for northeast states
rail budget 2015 : Rs 5, 225 crore assets for northeast states
rail budget 2015 : Rs 5, 225 crore assets for northeast states

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने  पूर्वोत्तर राज्यो के लिए 5225 करोड़ रुपये की एक व्यापक योजना की घोषणा की। जिसके तहत क्षेत्र के सभी राज्यों मे तेजी और आरामदायक यात्रा के लिए सातो राज्यो की राजधानियो को रेल संपर्क मार्ग से जोड्ना प्रस्तावित है।

रेल मंत्री ने लोकसभा मे 2015-16 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यो का तेजी से आर्थिक विकास चाहते है। और उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए इस रेल बजट मे रेलवे का बुनियादी ढ़ाँचा बढ़ाने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। उन्होने कहा कि योजना मे अमल होने पर इस क्षेत्र के उत्पाद नये रेल मार्गो के जरिये देश के बड़े बाजारो तक भेजे जा सकेंगे
उन्होने बताया कि दूसरे चरण में, क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाने के लिए तेज गति वाली गाड़ियों भी चलाई जायेंगी। उत्लेखनीय है कि हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अरूणाचल प्रदेश से नी दिल्ली को सीधी रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई थी और अब मेघालय से दिल्ली को सीधी रेलगाड़ी चलाना प्रस्तावित है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here