नई दिल्ली। शिवसेना ने कहा कि बजट अस्पष्ट है और इसमें यह नहीं बताया गया कि घोषणा की गई विभिन्न परियोजनाओं के लिये धन कहां से आयेगा।
शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा कि हम बजट से पूरी तरह से असंतुष्ट हैं। रेलमंत्री ने बजट में बहुत सी बातें कही हैं। शिवसेना नेता ने कहा कि बजट ने हर किसी को अंधकार में रखा है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाने की बात कर रहे हैं जिसके लिए 97 करोड़ रुपये की जरूरत है। यदि इन्हें पूरा करना है तो एक ही बार में इन परियोजनाओं के लिए धन आवंटित करना होगा। वे लाइनों के दोहरीकरण और तिहरीकरण की बात कर रहे हैं लेकिन वे किन लाइनों पर काम करेंगे, उन्होंने हमें अंधेरे में रखा है।
औरंगाबाद से शिवसेना के सांसद चंद्रकांत खरे ने रेल बजट कटाक्ष करते हुए कहा कि बजट तो अच्छा है पर समझ में आना मुश्किल है। खरे ने कहा कि लोग हमसे पूछेंगे कि क्षेत्र को बजट से क्या मिला अब बजट पढ़ना पड़ेगा और उसके बाद ही कुछ बताया जाएगा।
उल्लेखनीय है शिवसेना भूमि अधिग्रहण समेत विभिन्न मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ खड़ी हो रही है जो दोनों के संबंधों में बेचैनी को दर्शाता है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए शिवसेना से नाता तोड कर भाजपा में शामिल हो गये थे। शिवसेना इससे भी नराज है।