Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज - Sabguru News
Home Headlines CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0
CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
objectionable comment on facebook against CM Yogi Adityanath in Moradabad
 objectionable comment on facebook against CM Yogi Adityanath in Moradabad
objectionable comment on facebook against CM Yogi Adityanath in Moradabad

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में मौजूदा समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।

इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी समर्थकों ने बिलारी कोतवाली का घेराव किया और तहरीर देकर जल्द मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

राजनीति की खबरों के लिए यहां क्लीक करें

वहीं इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ बिलारी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक फहीम के चाचा हाजी उस्मान पर आरोप है कि उनके फेसबुक वाल से योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

इसके बाद भाजपा और हिंदू वाहिनी के लोगों ने बिलारी कोतवाली को घेर लिया और हंगामा किया। साथ ही तहरीर देकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही, इसके तुरंत बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाजी उस्मान प्रधान संगठन के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा के बिलारी नगर अध्यक्ष विजय शर्मा ने बिलारी थाने में लिखित रूप से शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने साक्ष्य के रूप में फेसबुक वाल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का पिंट्र आउट भी पुलिस को सौंपा है।

क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जितने लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसकी जांच करने के बाद उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों वसीम पाशा, राजू पाशा व तौसीफ पाशा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।