नोएडा-गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद की पुलिस ने 31 मई को नोएडा सेक्टर-62 स्थित शताब्दी विहार अपार्टमेंट में हुई इंजीनियर अंजलि राठौर की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी अश्वनी यादव को जनपद मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 31 मई को हुई अंजलि राठौर की हत्या के मामले में मृतका के पिता ने मैनपुरी निवासी अश्वनी यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मर्डर और क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
नोएडा में युवती की गोली मारकर हत्या
‘रिवाल्वर’ के दम पर दूल्हें को उठा ले गई प्रेमिका
थाना सेक्टर-58 पुलिस मामले की जांच कर रही थी और जांच के आधार पर पुलिस ने जनपद मैनपुरी के अधियारी गांव में छापा मारकर हत्यारोपी अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अंजलि की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि पढ़ाई के समय से उसका और युवती का प्रेम संबंध था, लेकिन चार माह पूर्व युवती ने उससे दोस्ती तोड़ दी थी। घटना से एक दिन पहले दोनों फोर्टिस अस्पताल के गेट पर मिले और करीब तीन घंटे तक बात की।
अश्वनी ने बताया कि उसके लाख समझाने के बावजूद जब अंजलि नहीं मानी तो उसने अगले दिन फोन करके उसे उसके अपार्टमेंट के नीचे अंतिम बार मिलने के नाम पर बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।