मुम्बई। प्रतिष्ठित फोर्ब्स पत्रिका रिलांयस समूह के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी और वीआईपी इंद्रस्ट्रीस के चेयरमैन दिलीप पीरामल की पुत्री राधिका पीरामल को एशिया की 12 प्रभावशाली महिलाओं में जगह दी है।
23 वर्षीय ईशा रिलायंस जियो इन्फोकाम एण्ड रिलांयस रिटेल वेंन्चर्स की निदेशक है जबकि राधिका वीआईपी इंद्रस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक हैं। ईशा ने सन 2013 में अमरीका के मेल विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और सन 2014 में न्यूयार्क में एक कम्पनी में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर काम कर चुकी है। वह पिछल वर्ष रिलायंस समूह से जुड़ीं थीं।
इसके अलावा राधिका ने वीआईपी इण्डस्ट्रीज को पुर्नजीवित करने में सशक्त भूमिका निभाई। पत्रिका में जिन अन्य महिलाओं को जगह मिली है उनमें श्रीराम लाइफ इंस्योरेंस की निदेश अखिला श्रीनिवासन, स्टेट बैंक आफ इंडिया की अध्यक्ष अरून्धती भट्टाचार्य, आसी आईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, बैकान की संस्थापक, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शा, एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा और जीवन बीमा निगम की प्रबंध निदेशक ऊषा सांगवान शामिल है।