चलिए आपको बताते हैं हैश ब्राउन्स बनाने की विधि….
सामग्री :-
आलू – 3 कप (कद्दूकस की हुई)
आइस क्यूब – 8-10
नमक – 1 चम्मच
मक्खन – 1 बड़ा चम्मच
कॉर्न फ्लोर – 2 चम्मच
चावल का आटा – 4 बड़ा चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1 चौथाई चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच
तलने के लिए तेल
VIDEO: जाने किसी भी मोबाइल को HACK करने का तरीका…
विधि :-
एक बर्तन में पानी, आइस क्यूब, एक चुटकी नमक और कद्दूकस किए हुए आलू डालें। 2-3 मिनट बाद आलू को हथेलियों से दबाकर इसका पानी निकालकर आलू सुखा लें।
अब मध्यम आंच पर एक बर्तन में मक्खन डालकर गर्म होने के लिए रखें। जब यह पिघलने लगे तो इसमें आलू डालकर 5-7 मिनट तक चम्मच से चलाते हुए पका लें।
VIDEO: हॉस्टल की हॉट गर्ल का वीडियो हुआ leaked
अब आलू को एक बर्तन में निकाल लें और इसमें कॉर्न फ्लोर, चावल का आटा, नमक और कालीमिर्च मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
इसे ठंडा होने दें, फिर इसे फ्लैटन पेपर में फैलाकर ऊपर से दूसरा ऐसा ही पेपर रखकर बेलन से बेल लें। इस पट्टी को 4-5 घंटे तक फ्रिज में रख दें।
VIDEO: देखें दुनिया का सबसे EXPENSIVE मोबाइल जाने इस की कीमत
तय समय के बाद निकालकर इसे बेलन से फिर बेलें और हैश ब्राउन को चौकोर या मनचाहे आकार में काट लें।
एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने के लिए मध्यम आंच पर रखें। फिर हैश ब्राउन्स को सुनहरा होने तक फ्राई करके सोकिंग पेपर में निकाल लें।
मनपसंद चटनी और टोमैटो सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।
गर्मियों मे बच्चो के लिए बनाए स्टॉबेरी आइसक्रीम
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE