अजमेर। आरपीएससी 86 मन्त्रालयिक कर्मचारी समानता समिति राजस्थान प्रदेश की बैठक रविवार को अजयमेरू प्रेस क्लब गांधी भवन अजमेर में सम्पन्न हुई।
समिति संयोजक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में समान परीक्षा बैच समान वेतन की मांग पूरे प्रदेश स्तर पर जोर पकड चुकी है। कर्मचारियों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि आरपीएससी 86 की परीक्षा पास होने वाले मन्त्रालयिक कर्मचारी आज भी जूनियर हैं तथा नियुक्ति में 1989 से देय वरिष्ठता के हक को पाने के लिए बीते कई वर्षो से संधर्षरत हैं।
सरकार ने कर्मचारियों को समय रहते नियुक्ति नहीं दी तब कोर्ट के आदेशों के बाद 1994 से 2009 तक नियुक्त किया जिस कारण सीनियरीटी में पिछड गए। वही भविष्य को लेकर दुख इस बात का है कि इन्हें अर्हकारी सेवाअवधि 28 वर्ष नहीं होने के कारण पूरी पेंशन भी नहीं होगी।
अनिल जैन ने कहा कि कोर्ट आदेशों के तहत हक की मांग के लिए पहले सरकार से वार्ता कर कर्मचारियों का पक्ष रखा जाएगा। यदि सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।
सरकार से वार्ता के लिए मनोज वर्मा, अजय लोढा, अनिल जैन, नरेन्द्र तोतवानी, शिवराज आचार्य, संजीव शर्मा व सुरेश वर्मा सात सदस्य को चुना गया। बैठक के दौरान प्रदेश के सभी सदस्यों ने अपने नियुक्ति आदेश समिति को जमा कराए। सुरेश चन्द वर्मा ने संगठन के विस्तार व मजबूत बनाने का आह्वान किया।
देवी सिंह चौहान भीलवाडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनोज वर्मा, अनिल जैन, सुरेश चन्द वर्मा, मधुलता गोयल अजमेर, कैलाश कंवल, रमेश सैन, हेमनाराण पारासर जालोर, चन्दर मोरवानी उदयपुर,राजेष पखारिया राजेन्द्र दगदी अजय लोढा बाडमेर, अजय कुमार भार्गव नरेन्द्र तोतवानी सिरोही, संजीव शर्मा, देवीसिंह, धर्मनारायण पुरोहित डूंगरपुर, महेशचन्द जैन दयालदास राजसमन्द व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।