वाशिंगटन। अमरीकी न्याय विभाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी पर एक अत्यंत गोपनीय रूसी दस्तावेज लीक करने का आरोप लगाया है।
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने शनिवार को रियलिटी विनर (25) पर मीडिया के साथ नवंबर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से जुड़ा एक गोपनीय दस्तावेज साझा करने का आरोप लगाया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की मंगलवार की रपट के मुताबिक मीडिया ने सोमवार दोपहर वह गुप्त दस्तावेज प्रकाशित किया था, जिसके एक घंटे बाद न्याय मंत्रालय ने विनर के खिलाफ आरोप लगाया।
आरोप साबित होने पर विनर को 10 साल की सजा हो सकती है। यह खबर प्रकाशित करने वाले ‘द इंटरसेप्ट’ के अनुसार रपट से पता चलता है कि रूसी हैकिंग ने अमरीकी वोटिंग प्रणाली में हस्तक्षेप किया। रपट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि अमरीकी वोटिंग प्रणाली को रूसी हस्तक्षेप से कितनी क्षति पहुंची।