मुँह में छाले अक्सर पेट में कब्जी की वजह से होते हैं। ठीक तरीके के खानपान ना होने की वजह से मुँह में छाले हो जाते हैं। या तो ये छाले आसानी से दो से तीन दिन में गायब हो जाते हैं नहीं तो एक सप्ताह तक भी नहीं जाते हैं। मुँह के छालो की वजह से कई बार हमको खाना मुश्किल हो जाता हैं। खाना निगलने में बहुत परेशानी होने लगती हैं। मुँह के छाले को दूर करना हैं तो आंवले के रस का सेवन करे मिनटों में दूर होंगे मुँह के छाले। क्युकी आंवले के रस में विटामिन-सी पाया जाता है।
फटी एड़ियों को ऐसे बनाये कोमल और सुन्दर
आप आंवले की पत्तियों को चबाकर भी छालों में आराम पा सकते हैं या फिर आप आंवले के पत्तों का काढ़ा बनाकर मुंह में कुछ देर रखने या दिन में 2-3 बार कुल्ला करने से ये ठीक हो जाते हैं।
यह हैं मुकेश अम्बानी की हॉट बेटी ईशा अम्बानी, देखें वीडियो
पेट में जलन, एसिडिटी या डायरिया की समस्या हैं तो बस एक आंवला ले लीजिए। या फिर एक ग्राम आंवला पाउडर में थोड़ी चीनी मिलाकर पानी या दूध के साथ ले लें तो काफी आराम मिलता है।
आंवला और छोटी पीपली का चूर्ण शहद के साथ चाटने से हिचकियां रोकी जा सकती हैं।
किस करते पकडे गए विजय माल्या, वीडियो हुआ कैमरे में कैद
इसके साथ अगर आपके पेशाब में जलन होने पर भी आप आंवले का रस शहद में मिलाकर ले सकते हैं।
प्रेगनेंसी में निम्बू पानी के अनेको फायदे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE