एक अमीर महिला ने ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार रोकी..
और उसे एक भिखारी दिखा…
उसने भिखारी को गौर से देखा, और बोली:
“तुम्हारा चेहरा मुझे जाना-पहचाना लग रहा है,
क्या मैंने तुम्हें पहले भी कहीं देखा है…?”
भिखारी तत्काल बोला:
“मेमसाब, हम दोनों फेसबुक पर फ्रेंड हैं…”
———–
रामकथा चल रही थी.
.
.
.
अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुआ.
.
.
.
.
भाई लोकेश जी.
जहां कहीं भी हो.
तुरंत घर पहुंचे.
वन्दना भाभी, उनका घर पर इंतजार कर रही है..
.
.
.
.
.
तल्लीनता से राम कथा सुन रहे भाई लोकेश जीतत्काल उठ खड़े हुए.. और उठकर..
घर जाने को अग्रसर हुए..
तभी महिलाओं में बैठी वन्दना भाभी चिल्लाई अरे बैठोबैठो राम कथा सुनो…… मैंने तो खाली चेक करने के लिए अनाउंसमेंट करवाया थाकि राम कथा ही सुनने गए हो…..या कहीं और…..???……पत्नीयों का कोई मुकाबला नही
————–
सबको शादी जरूर करनी चाहिए …
जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती..