ओटावा। हवाइयन पिज्जा का आविष्कार करने वाले शख्स सोटिरियोस ‘सैम’ पानोपोलस का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हवाइयन पिज्जा एक खास तरह का पिज्जा है, जिसे अनानास और हैम के मिश्रण से तैयार किया जाता है।
उनके निधन पर शुक्रवार को ऑनलाइन पर जारी शोक संदेश के मुताबिक सोटिरियोस सैम पानोपोलस (83) का गुरुवार को लंदन के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में निधन हो गया।
ग्लोबल न्यूज कनाडा के मुताबिक पानोपोलस का जन्म 1934 में ग्रीस में हुआ था और वह 1954 में कनाडा शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने कनाडा के ओंटारियो में अपने दो भाइयों के साथ मिलकर रेस्तरां शुरू किया।
शोक संदेश के मुताबिक एक कभी न भूली जाने वाली शख्सियत। सैम ने कई तरह की सशक्त एवं दमदार सलाहे दी हैं। उनका व्यवहार अत्यधिक उदार था। हवाइयन पिज्जा का अविष्कार 1962 में ओंटारियो में किया गया था।
फरवरी में पानोपोलस ने बीबीसी को बताया था कि उन्होंने और उनके दो भाइयों ने किस तरह से पिज्जा का आविष्कार किया।
उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ इसे मस्ती के तौर पर बनाया था। हम कारोबार में नए थे और बहुत सारे परीक्षण कर रहे थे। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्विटर पर ‘टीमपाइनएप्पल’ के नाम से हैशटैग कर अपना समर्थन जताया।