नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली की एक परफ्यूम बनाने वाली कंपनी सूर्या विनायक इंडस्ट्रीज लि. के 6 निदेशकों के खिलाफ डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर से साल 2007 से 2012 के बीच 122.49 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के जुर्म में मामला दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एजेंसी ने शनिवार को कंपनी के निदेशकों संजय जैन, राजिव जैन, रोहित चौधरी, संजीव अग्रवाल, राजीव जैन, कमल कांत शर्मा और कुछ अज्ञात लोगों के आवास पर छापेमारी की।
ये आरोपी सूर्या विनायक इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सूर्या विनायक हॉस्पिटल्स लिमिटेड के निदेशक और प्रमोटर हैं।
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने सूर्या विनायक समूह के प्रमोटरों और निदेशकों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए हैं।
अधिकारी ने कहा कि अप्रेल में सीबीआई ने संजय जैन, राजीव जैन, रोहित चौधरी और संजीव अग्रवाल को इस मामले में बैंकों के एक समूह से 2,240 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के जुर्म में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।