नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को फिरोज खान को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में यह घोषणा की। खान को दो साल के लिए एनएसयूआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने अखिल भारतीय एनएसयूआई की अध्यक्षता के लिए योग्य उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी गठित की थी।
देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें
द्विवेदी ने कहा कि उपाध्यक्ष ने शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से खुद मुलाकात की और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ परामर्श कर जम्मू एवं कश्मीर से फिरोज खान को अखिल भारतीय एनएसयूआई के अध्यक्ष के रूप में चुना।
बयान में यह भी कहा गया है कि सोनिया गांधी ने एनएसयूआई अध्यक्ष के रूप में फिरोज खान की नियुक्ति को दो साल के लिए तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। खान इसके पहले एनएसयूआई के महासचिव थे।