Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इन बिमारियों के समय बिल्कुल ना करे निम्बू पानी का सेवन - Sabguru News
Home Health इन बिमारियों के समय बिल्कुल ना करे निम्बू पानी का सेवन

इन बिमारियों के समय बिल्कुल ना करे निम्बू पानी का सेवन

0
इन बिमारियों के समय बिल्कुल ना करे निम्बू पानी का सेवन
dont drink lemon water when you have this diseases

dont drink lemon water when you have this diseases

गर्मी के मौसम में निम्बू पानी एक ऐसा इलाज हैं जिससे कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इतना ही नहीं निम्बू पानी हमें एनर्जी देता हैं। पेट में गर्मी होती हैं तो सबसे पहले निम्बू पानी का सेवन करें, यह आपको बहुत फायदा पहुचायेगा। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कब कब निम्बू पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।

आप भी डार्क सर्किल से परेशान हैं, तो खबर जरूर पढ़े

किडनी और लीवर की बिमारी में नींबू पानी नहीं पीना चाहिए। क्यूंकि निम्बू पानी में ऑक्सलेट पाए जाते हैं जो क्रिस्टल के रूप में शरीर में जमा हो जाते हैं जिससे पथरी होने का डर रहता है।

VIDEO: तारक मेहता की सोनू बनी हॉट एक्ट्रेस

एसिडिटी की समस्या में निम्बू पानी नहीं पीना चाहिए क्यूंकि नींबू में सिट्रिक एसिड होता है जो शरीर में जाकर गैस बनाता है।

VIDEO: जाने मुकेश अम्बानी 1 सेकंड में कितना कमाते है

अगर आपको कफ की समस्या है तो निम्बू पानी ना पीएं क्यूंकि निम्बू पानी पीने से कफ की समस्या बढ़ जाती है।

अगर आपक पेट में कोई भी समस्या है तो नीबू पानी नहीं पीना चाहिए। क्यूंकि निम्बू पानी में मौजूद एसिड पेट में अल्सर की समस्या पैदा कर सकता है।

चुटकियों में दूर करें वाइटहेड की समस्या को

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE