शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक व अन्य पर किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने सहित अन्य मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
करैरा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुराग सुजारिया ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों विधायक खटीक ने अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की थी।
इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें थाने में आग लगाने तक की बात कहीं गई थी। इसी आधार पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
देशभर की बडी खबरों के लिए यहां क्लीक करें
सुजारिया के मुताबिक विधायक और उनके साथियों ने पुलिस थाने में आग लगाने और कत्लेआम करने की धमकी दी और साथ ही शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी, जिसके आधार पर खटीक व कांग्रेस की ब्लॉक की अध्यक्ष बीना गोयल सहित अन्य लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकाने और अपशब्द कहने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत सोमवार रात को मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि विधायक सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामला दर्ज किए जाने को लेकर विधायक खटीक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
शिवराज बुधवार को मंदसौर जाएंगे
मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जाएंगे। वह इस दौरान पीड़ित परिवारों और किसान नेताओं से मिल सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य में 10 दिन तक चले किसान आंदोलन में हुई हिंसा के दौरान मंदसौर में पुलिस की गोलीबारी से छह किसानों की मौत हो गई थी।
इस हिंसा से व्यथित होकर मुख्यमंत्री चौहान भेल दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर भी बैठे थे लेकिन किसानों और पार्टी नेताओं के आग्रह पर उन्होने उपवास तोड़ दिया था।