सबगुरु न्यूज़-माउंट आबू। माउंट आबू अभ्यारण्य में 8 साल बाद बारहसिंगा नजर आया। यहां पर सांभर निरंतर नजर आते रहते हैं, लेकिन लंबे अर्से से बारहसिंगा नहीं नजर आया था।
माउंट आबू के उपवन संरक्षक के जी श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें दो डीं पहले नक्की झील के निकट पहाड़ियों पर बारहसिंगा नजर आया। उसकी तस्वीर खींचकर उसे स्पॉट किया गया। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रतिवर्ष होने वाली वन्यजीव गणना में सांभर तो नजर आते हैं, लेकिन बारहसिंगा की 8 साल से कोI स्पॉटिंग नही हो पाई। इससे पहले गुरुशिखर मार्ग पर तेंदुआ भी स्पॉट किया गया था।
सांांांाांांंंांांंाांां