Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बंदूकधारी ने रिपब्लिकन नेता व कई अन्य को वर्जीनिया में गोली मारी - Sabguru News
Home World Europe/America बंदूकधारी ने रिपब्लिकन नेता व कई अन्य को वर्जीनिया में गोली मारी

बंदूकधारी ने रिपब्लिकन नेता व कई अन्य को वर्जीनिया में गोली मारी

0
बंदूकधारी ने रिपब्लिकन नेता व कई अन्य को वर्जीनिया में गोली मारी
GOP Republican leader Steve Scalise shot at congressional baseball practice in Virginia
GOP Republican leader Steve Scalise shot at congressional baseball practice in Virginia
GOP Republican leader Steve Scalise shot at congressional baseball practice in Virginia

वाशिंगटन। अमरीका के वर्जीनिया राज्य में बुधवार को जीओपी बेसबॉल अभ्यास मैच के दौरान एक प्रमुख अमरीकी रिपब्लिकन राजनीतिज्ञ और उनके कई कांग्रेस सहयोगियों को एक बंदूकधारी ने गोली मार दी।

हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स के स्टीव स्कैलीज (51) को कमर में गोली लगी। अस्पताल में उनकी सर्जरी की जा रही है और उनकी स्थिति बेहतर है।

रिप्रजेंटेटिव मो ब्रूक्स ने सीएनएन को बताया कि शूटिंग में दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों और एक कांग्रेस सहयोगी सहित कम से कम पांच लोग घायल हुए।

कैपिटल पुलिस ने कहा कि स्कैलीज की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने गोली मारकर बंदूकधारी को घायल कर दिया, जिसे हिरासत में ले लिया गया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर कहा कि लुइसियाना के रिपब्लिक स्टीव स्कैलीज, एक सच्चे दोस्त और देशभक्त, बुरी तरह घायल हो गए थे, लेकिन अब पूरी तरह से ठीक हैं। हमारी प्रार्थना उनके साथ है।

उन्होंने कहा कि इस घटना से हम दुखी हैं। हमारी प्रार्थनाएं कांग्रेस के सदस्यों, उनके कर्मचारियों, कैपिटल पुलिस, और अन्य सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।

टेक्सस रिपब्लिक टीम के कोचों में से एक रोजर विलियम्स ने एक बयान में कहा कि इस घटना में उनके एक स्टाफ को भी गोली लगी, जिसका इलाज किया जा रहा है।

सीएनएन के अनुसार, कांग्रेस के सदस्य खेल के लिए अभ्यास कर रहे थे, जो गुरुवार की रात को राष्ट्रीय पार्क में होने वाला था। केंटकी के सिनेटर रैंड पॉल ने कहा कि यदि कैपिटल हिल पुलिस वहां नहीं होती तो नरसंहार हो जाता।

पॉल ने सीएनएन को बताया कि कैपिटल हिल पुलिस ना होती तो कोई भी जीवित नहीं होता। उनके बिना वहां नरसंहार हो जाता।

अरिजोना सेन. जेफ फ्लेक ने कहा कि स्कैलीज की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी ने पैर में गोली लगने के बावजूद बंदूकधारी पर गोली चलाई। फ्लेक ने कहा कि पुलिसकर्मी द्वारा चलाई गई गोली सहित 50 राउंड गोली चलाई गई होंगी।

उन्होंने कहा कि स्कैलीज की सुरक्षा में लगे दो सुरक्षाकर्मी और एक अन्य सीने में गोली लगने से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि करीब 15 से 25 लोग बेसबॉल अभ्यास के लिए अलेक्जेंड्रिया में सिंप्सन फील्ड में मौजूद थे।