माउण्ट आबू। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा माउण्ट आबू के राष्ट्रीकृत बैंक के एक और खाताधारक के खाते से पचास हजार रुपये निकाले जाने का मामला मंगलवार को सामना आया है। इससे पहले सोमवार के ही छह लोगों के खाते से करीब सवा लाख रुपये निकाले जाने की रिपोर्ट माउण्ट आबू पुलिस थाने में दर्ज करवाई जा चुकी है।
माउण्ट आबू के छह खातेदारों के खाते से रविवार देर शाम को पैसा निकाले जाने की खबर सोमवार को मिलने जब 55 वर्षीय बुर्जग ईश्वर ने मंगलवार सवेरे बैंक जाकर अपने खाते को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके बैंक आॅफ बडोदा के खाते से पचास हजार रुपये निकाले जा चुके थे। उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर घोखाघडी का मामला दर्ज करवाया गया। इसी बैंक के चार खातेदारों के खाते से रविवार को भी पैसा विड्राॅल किया जा चुका था, इसकी रिपोर्ट भी थानेमें दर्ज करवाई गई है।
बैक के अधिकारी भी इस पुरे मामले को लेकर असमजंस की स्थिति में हैं। उन्हें अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पैसा कहां से, किस तरह निकल रहा है। यह हाल तब है जब पूर्व में हुए मामलों की तरह ही इन पीडितों के पास न तो कोई काॅल आई थी और न ही इन्होंने किसी को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दी थी। पुलिस थाना प्रभारी नरपतसिंह ने इसे धोखाधडी का मामला बताया। उन्होंने कहा कि सभी एटीएम और बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए हैं। इसके बाद ही केस को आगे बढाया जा सकता है।