Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BALO KO STATE KAISE KARE | चाहती हैं स्ट्रैट बाल तो बनाएं घरेलू हेयर मास्क
Home Latest news चाहती हैं स्ट्रैट बाल तो बनाएं घरेलू हेयर मास्क

चाहती हैं स्ट्रैट बाल तो बनाएं घरेलू हेयर मास्क

0
चाहती हैं स्ट्रैट बाल तो बनाएं घरेलू हेयर मास्क
Hair Masks Will hair Many Benefits

do straight hair by making this hair mask at home

बदलते फैशन और लाइफस्टाइल के चलते हर लड़की की पहली पसंद होती हैं फैशन से अपडेट रहना। इस समय बदलते फैशन में बालों की बात करे तो स्ट्रैट हेयर बहुत चलन में हैं। स्ट्रैट हेयर लड़कियों की पहली पसंद बनता जा रहा हैं। कई महिलाएं ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर पाती हैं तो वो घर में ही प्रेस या स्ट्रैट मशीन बालों को स्ट्रैट कर लेती हैं। अगर आप घर पर बालों को स्ट्रैट करना चाहती हैं, तो हम आपको घर पर बनने वाला हेयर मास्क बता रहे हैं। जिससे आपके बाल घर पर ही सीधे हो जायेंगे।

त्वचा को कोमल बनाने के घरेलू उपाए

सामग्री:
नारियल का दूध-1 कप
कॉर्न स्टार्च-1/2 कप
ऑलिव ऑयल-3 टेबलस्पून
नींबू का रस-1 टेबलस्पून
एलोवीरा जैल-1 टेबलस्पून
विटामिन ई-3 कैप्यूल

VIDEO: चैंपियन ट्रॉफी में दिखे विजय माल्या तो हुआ हंगामा

विधि:
एक पैन में नारियल का दूध डालकर इसमें कॉर्न स्टार्च मिला दें और इसे कम आंच पर गर्म करें। इसमें ऑलिव ऑयल,नींबू का रस और एलोवीरा जैल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें विटामिन ई के कैप्सूल डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे कम आंच पर तब तक पकाएं जब तक ये पेस्ट बन जाएँ। इस क्रीम को एक कंटेनर में डाल लें। इस क्रीम को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। आधे घंटे बाद शैंपू से बालों को धो लें।

रखना हैं खुद को तरोताज़ा तो करे साल्ट बाथ

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE