Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी पर दो और एयरलाइंस ने रोक लगाई - Sabguru News
Home Business तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी पर दो और एयरलाइंस ने रोक लगाई

तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी पर दो और एयरलाइंस ने रोक लगाई

0
तेदेपा सांसद दिवाकर रेड्डी पर दो और एयरलाइंस ने रोक लगाई
domestic airlines impose flying ban on TDP MP Diwakar Reddy
domestic airlines impose flying ban on TDP MP Diwakar Reddy
domestic airlines impose flying ban on TDP MP Diwakar Reddy

नई दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी द्वारा विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर गुरुवार को इंडिगो कर्मचारी के साथ बदसलूकी किए जाने के बाद दो और एयरलाइंस-एयर एशिया व विस्तारा ने रेड्डी की यात्रा पर रोक लगा दी है।

घटना के बाद इंडिगो व चार अन्य एयलाइंस-एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइसजेट व गोएयर ने गुरुवार देर शाम से रेड्डी पर अपने विमान से यात्रा करने पर रोक लगा दी।

रेड्डी को कथित तौर पर गुरुवार को विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर इंडिगो उड़ान में देरी करने की वजह से बोर्डिग पास देने से इनकार किया गया, जिस पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।

तेदेपा के अनंतपुर से सांसद ने प्रिंटर को नुकसान पहुंचाया और इंडिगो एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बुरा बर्ताव किया।

एयरएशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि हम इंडिगो के एक कर्मचारी के हुए हालिया घटना के संदर्भ में उद्योग द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन करते हैं।

इस मामले पर विस्तारा ने कहा कि अपने साथी वाहकों के समर्थन में और खराब बर्ताव के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखाते हुए विस्तारा ने भी जे.सी. दिवाकर रेड्डी पर उड़ान संबंधी रोक लगाने का फैसला किया है।

तेदेपा सांसद के साथ हवाईअड्डे पर हुई घटना की जांच होगी

नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि वह तेलुगू देशम पार्टी के सांसद जे.सी. दिवाकर रड्डी द्वारा विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर हंगामे करने और इसके बाद सात एयरलाइंस द्वारा उन पर यात्रा के लिए रोक लगाने के मामले को देखेंगे और इसकी जांच की जाएगी।

राजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि मैं विशाखापत्तनम हवाईअड्डे पर हुई घटना को देखूंगा और सटीक विवरण के लिए इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद कानून का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।