Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ईधन मूल्य की दैनिक समीक्षा के साथ चुनिंदा देशों में शामिल भारत - Sabguru News
Home Breaking ईधन मूल्य की दैनिक समीक्षा के साथ चुनिंदा देशों में शामिल भारत

ईधन मूल्य की दैनिक समीक्षा के साथ चुनिंदा देशों में शामिल भारत

0
ईधन मूल्य की दैनिक समीक्षा के साथ चुनिंदा देशों में शामिल भारत
Daily fuel price revision: India joins select nations on dynamic fuel pricing
Daily fuel price revision: India joins select nations on dynamic fuel pricing
Daily fuel price revision: India joins select nations on dynamic fuel pricing

मुंबई। भारत शुक्रवार को उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जहां ईंधन की कीमतें दैनिक आधार पर संशोधित की जाती हैं।

तीन सरकारी तेल विपणन कंपनियों -इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पेट्रोल और डीजल की रोजाना की गतिशील मूल्य निर्धारण प्रणाली लागू करने का फैसला किया है, जो शुक्रवार सुबह से लागू हो गया है।

इस बारे में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ट्वीट किया कि भारत दुनिया का पहला देश है, जिसने इतने बड़े पैमाने पर गतिशील ईंधन मूल्य संशोधन प्रणाली को अपनाया है।

गतिशील ईंधन मूल्य संशोधन योजना के तहत कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों की दैनिक समीक्षा की जाएगी।

सरकारी तेल विपणन कंपनी, इंडियन ऑयल कॉर्प ने कहा कि उसने अपने नेटवर्क के 26,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर इस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है।

इंडियन ऑयल के निदेशक (विपणन) बीएस कंठ ने कहा कि हमारे डीजल बिरादरी से मिले समर्थन के कारण ही दैनिक मूल्य निर्धारण का निर्बाध कार्यान्वयन संभव हुआ है।

शुक्रवार सुबह से पेट्रोल की नई दैनिक कीमत दिल्ली में 65.48 रुपए, कोलकाता में 68.03 रुपये, मुंबई में 76.70 रुपए और चेन्नई में 68.02 रुपए प्रति लीटर रही।

इसी प्रकार डीजल की नई कीमतें दिल्ली में 54.49 रुपए, कोलकाता में 56.65 रुपए, मुंबई में 59.90 रुपए और चेन्नई में 57.41 रुपए प्रति लीटर रही।