नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके के एक पार्क में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से आठ साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बच्चे की पहचान मंगोलपुरी इलाके के खालिद के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, हादसा मंगलवार रात आठ बजे के आसपास का है, जब खालिद रोहिणी के अवंतिका इलाके के एक पार्क में खेल रहा था। इसी बीच वह बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरा।
बच्चे के गिरने के करीब आधे घंटे बाद एक राहगीर ने गड्ढे में बच्चे का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है।