Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच - Sabguru News
Home Recipes ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच

ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच

0
ब्रेकफास्ट में बनाए टेस्टी ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच
grilled omelette sandwich

grilled omelette sandwich

सामग्री-

पुदीने की चटनी बनाने की सामग्री-

मिंट की पत्तियां-2

मुट्ठी धनियां-1

मुट्ठी हरी मिर्च-2

लहसुन -2

लौंग अदरक नींबू का रस-1 चम्मच

चीनी-1 चम्मच

नमक- स्वादानुसार

पानी- आधा कप

ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच बनाने की सामग्री-

ब्रेट स्लाइस – 3

पनीर स्लाइस – 3

पुदीने की चटनी – 1 चम्मच

अंडे – 4

नमक- स्वादानुसार

काली मिर्च- स्वादानुसार

HOT NEWS UPDATE VIDEO: हॉस्टल की हॉट गर्ल का वीडियो हुआ leaked

पुदीने की चटनी बनाने की विधि-

मिक्सी की छोटी जार में लहसुन, मिर्च, अदरक, चीनी और नमक लें जिसके बाद उन्हें पीस लें उसके बाद उसमें हरा धनिया, पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस और 1 टेबलस्पून पानी डालें और फिर से उन्हें बारीक़ होने तक पीस लें, और अब आपके सैंडविच के लिए तैयार है स्वादिष्ट पुदीने की चटनी जिसे आप 2 दिन तक फ्रीज में भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

HOT NEWS UPDATE VIDEO: जाने HEALTH को कैसे सुधारें देखे इस वीडियो में ..
ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच बनाने की विधि

ग्रील्ड ऑमलेट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले अंडो को एक बाउल में फोड़ ले और उनके अंदर का मिश्रण निकाल ले अब इसी अंडे के मिश्रण में बारीक़ कटा हुआ प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिश्रण को फेट ले ताकि आपका मिश्रण स्वादिष्ट बने इतना करने के बाद एक नॉन स्टिक का तवा ले और उसे गैस पर रखे|

HOT NEWS UPDATE VIDEO: भाभी जी का हॉट डांस हुआ LEAKED

अब स्पून या कलछी की मदद से इस मिश्रण को तवे पर फैलाये, तवे पर बटर लगा लें, जब ऑमलेट एक तरफ से सेंक जाए तो उसे पलट दें और दूसरी तरफ से भी बटर लगाकर अच्छे से सेंके अब आपका ऑमलेट बन गया है, ब्रेड का स्लाइस लेकर उसपर बटर लगाए उसपर बना हुआ|

HOT NEWS UPDATE VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

ऑमलेट रखे और दूसरा ब्रेड का स्लाइस रख कर कवर कर दें और उसे तिकोना काट लें, अब सैंडविच मेकर को गरम करें उसमें बना हुआ सैंडविच रखें और 2 मिनट तक इसे ग्रिल करे, सारे मिश्रण से इसी तरह सैंडविच बनाकर ग्रिल कर ले, कुछ ही देर में आपका स्वादिष्ट और लाजवाब ग्रिल ऑमलेट सैंडविच बनकर तैयार है जिसे आप हरी पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE