गुवाहाटी। असम में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश में एक शख्स की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित सुबह करीब सात बजे जू रोड इलाके पास घुटने भर पानी में जा रहा था, तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया।
लोगों के मुताबिक एक टूटा हुआ बिजली का तार वहां पर पड़ा हुआ था, लेकिन पूरी सड़क जलमग्न होने के कारण किसी का ध्यान उस पर नहीं गया।
उन्होंने इस दुर्घटना के लिए असम राज्य विद्युत बोर्ड ( एएसलईबी) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी एएसईबी ने क्षेत्र में बिजली नहीं काटी।
पानी भरे सड़कों पर स्कूल बस, निजी वाहन फंसे हुए हैं। इससे पहले 13 जून को अचानक आई बाढ़ में पूरा शहर जलमग्न हो गया, जिस दौरान एक नाबालिग छात्र सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से दो स्कूली छात्रों की मौत बिजली का करंट लगने से हो गई थी।