एक दोस्त तुम्हारे घर में किसका शासन चलता है |
श्याम – अपनी जगह सभी शासन करते है |
दोस्त – वह कैसे ?
श्याम – मेरी पत्नी बच्चों पर शासन करती है | बच्चे नौकरों को डॉंटते है मैं कुत्ते बिल्लियों और चूहों को ड़ॉंटता रहता हूं |
रामू (राजू से बोला) – कल मेरी पत्नी की आंख में तिनक पड़ गया | मैं डॉक्टर के पास ले गया तो बीस रुपये ठुग गए |
राजू बोला – चलो, सस्ते में छूट गये | मेरी पत्नी की आंख में एक साड़ी गड़ गयी थी, जिसके कारण पांच सौ की चोट लग गयी |
एक लड़की ने अपनी सहेली को बताया “शादी से पहले मैं अपने पति पर जान देती थी, लेकिन अब मैं उसकी शक्ल से बेजार हूं ?
सहेली बोली – उफ्फ ! यह मर्द कितनी जल्दी बदल जाते है |
एक सहेली जोश में भरकर दूसरी से बोली – कभी-कभी लोग मुझे मेरी बेटी की सहेली समझने की भूल कर बैठते है |
दूसरी ने तुरंत जवाब में कहा – “अच्छा ! मुझे नहीं पता था कि तुम्हारी बेटी इतनी बूढ़ी लगती है
“अब तो तुम्हारी शादी हो गई |” सखी ने अपनी नवविवाहित सखी से कहा – अब तो सुख की नींद सोती होगी ?
अंगड़ाई लेकर नवविवाहित ने जवाब दिया – आज चौथा दिन है ….. सो नहीं पा रही |
दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए |
पहला – तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी-प्रेमिका ?
दूसरा – जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी-प्रेमिका है और जो केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगड़े-वे पति पत्नी |
विनोद – तुम एक लीटर में कितने किलोमीटर गाड़ी चलाते हो ?
अजय – पांच किलोमीटर |
विनोद – केवल पांच किलोमीटर !
अजय – बाकी 25 किलोमीटर मेरी पत्नी चलाती है |
रानी – यह महिला बहुत गधी है, घंटे भर से मेरा सिर खा रही थी |
मीना (हंसकर) – बेचारी भूखी होगी | सिर में भूसा भरा देखकर स्वयं को रोक न सकी होगी |
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE