कई महिलाएं और गर्ल्स ऐसी होती हैं जिनको तैयार होने में अधिक समय लगता हैं। इतना समय की वह किसी पार्टी में जाने से लेट हो जाती हैं। कई लोग महिलाओं के तैयार होने तक इंतज़ार करते रहते हैं। कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो जल्दी तैयार होने का सोचती हैं लेकिन फिर भी नहीं हो पाती हैं। अगर आप भी उनमे से एक हैं तो हम आपको कुछ उपाए बता रहे हैं जिससे आप जल्दी तैयार को पार्टी में जा सकती हैं।
आपको हिला कर रख देगा नारियल तेल का फायदा
यदि आॅफिस केे बाद कहीं पार्टी में जाना हैं और शैम्पू करने का टाइम नहीं हैं तो आप ड्राई शैम्पू को इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर यह स्प्रे के रूप में हैं तो इसे बालों की जड़ो तक स्प्रे कर कंघी कर ले, जिससे बालों की गंदगी और तेल दूर हो जायेगा।
अगर आपको आॅफिस जाने की जल्दी वजह से बाल धोने का बाद हेयर ड्राय करने का समय नही है, तो आप इसकी जगह सूती टी – शर्ट उपयोग में ले सकते हो, जो बालों की नमी को तुरंत सौंख लेगा। यह बालों को नेचुरल माॅइश्चाराइजर कर नेचुरल कर्ल बनाए रखेगा। इसकी जगह आप सीरम का उपयोग कर सकते हो।
समय की व्यस्तता के चलते आप मैनीक्योर और पेडीक्योर के लिए सैलून जाना संभव नहीं हो पा रहा हैं तो सोने से पहले हाथों-पैरों पर पैट्रोलियम जैली लगाएं और मोजे पहनकर सोए। यह स्कीन माॅइश्चराइजर बनाए रखता हैं।
पार्टी से देर रात में लौटने पर नींद पूरी नहीं हो पाती इसके कारण चेहरे पर उदासी व बेरूखी नजर आती हैं। इसके लिए आंखों के नीचे स्किन कलर या वाइट कलर की आई पेंसिल का इस्तेमाल करे। इसके बाद आंखों पर लाइनर लगाएं।
कामकाजी महिलाएं आॅफिस बाद अपने पास बनाना बैंडस या फंकी एक्सेसरीज रख सकती हैं। फ्रंट पफ हेयर स्टाइल करना आपके लिए आसान होगा, आप पफ के साथ पोनीटेल भी बना सकती हों।
कभी-कभी किसी खास शेड की लिपस्टिक लगाने का मन हो लेकिन यह आपके पास मौजूद नहीं है तो अच्छी कंपंनी का माइश्चराइजर या जेली लगाकर उस पर जो आप चाहते उसी रंग का आईशैडो लगा लें।
चेहरे की सुंदरता व निखार को बनाये रखने के लिए गुलाब जल का स्प्रे करे|
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE