नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी को एक व्यक्ति विशेष की पार्टी बनाकर रखना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी की पूर्व सदस्य शाजिया इल्मी ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं। शाजिया ने कहा कि ‘सवाल यह उठता है कि क्या योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण वाकई अरविंद केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। अगर ऐसा था तो उन्होंने चुनाव से पहले ऐसा क्यों नहीं किया।‘ साथ ही शाजिया ने साफ कहा कि वह पार्टी के प्रति ईमानदारी में कोई विश्वास नहीं रखतीं।
शाजिया का यह बयान ‘आप‘ को लेकर उनके मन में टीस को साफ जाहिर करता है, क्योंकि उन्हें भी पार्टी में खिलाफत करने के चलते लगभग अलग- थलग कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया था।
इसके अलावा शाजिया ने निर्भया डाक्युमेंट्री में बचाव पक्ष के दो वकीलों द्वारा महिलाओं के विरुद्ध बयान दिए जाने पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने इस मसले को गंभीर बताते हुए दोनों वकीलों की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली और कहा कि इन अधिवक्ताओं ने महिला विरोधी भावनाओं को भड़काया है।
दरअसल, महज एक सप्ताह के भीतर बुधवार को दूसरी बार आयोजित आप की नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में जाने-माने वकील प्रशांत भूषण और सामाजिक विशेषज्ञ व आप नेता योगेन्द्र यादव को पहले तो खुद इस्तीफा देने की पेशकश की गई, लेकिन जब दोनों ने इनकार कर दिया तो कमेटी में वोटिंग प्रक्रिया के जरिए बाहर कर दिया गया।